Hisar News: हिसार में तिरंगा यात्रा में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को आया चक्कर

0
136
Hisar News: हिसार में तिरंगा यात्रा में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को आया चक्कर
Hisar News: हिसार में तिरंगा यात्रा में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को आया चक्कर

भाजपा नेताओं ने संभाला, पानी पिलाया
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में आज तिरंगा यात्रा के दौरान राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की तबीयत बिगड़ गई। तिरंगा यात्रा में चल रही राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को अचानक से चक्कर आ गया और व जमीन पर गिर पड़ी। साथ चल रहे पार्टी के नेताओं ने राज्यसभा सांसद को संभाला और पानी पिलाया। कुछ समय के बाद किरण चौधरी अपनी गाड़ी में बैठककर रवाना हो गई। गौरतलब है कि आॅपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर हरियाणा में आज भाजपा की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

वहीं यात्रा के बाद किरण चौधरी ने समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल एके भारती पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कहा कि जो लोग इस तरह की ओछी बातें करते हैं ये देशद्रोही लोग हैं। इनके लिए देश के प्रति कोई मान-सम्मान नहीं है। यह देशहित में नहीं है।

पैर में लगी हुई थी चोट फिर भी पहुंची कार्यक्रम में

किरण चौधरी को पहले से ही पैर में चोट लगी हुई थी। वह लंगड़ाते हुए कार्यक्रम में पहुंची थीं। मंच पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस चोट का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि वह तिरंगा यात्रा में थोड़ी दूर ही चल सकेंगी। यह यात्रा लघु सचिवालय के पास शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय किरण चौधरी को अचानक चक्कर आ गया और वह गिर पड़ीं।

ये भी पढ़ें : क्रिड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, हरियाणा में 50 हजार परिवारों की आय शून्य