Rajnath Singh ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले धन पर आईएमएफ से की पुनर्विचार करने की अपील

0
97
Rajnath Singh
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले धन पर आईएमएफ से की पुनर्विचार करने की अपील
  • धन का एक बड़ा हिस्सा आतंकी ढांचे पर खर्च करेगा पाक

Rajnath Singh Bhuj Visit, (आज समाज), गांधीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को दिए जाने वाले धन पर पुनर्विचार करने की अपील की है। गुजरात दौरे के दौरान आज भुज एयरफोर्स स्टेशन पर सैन्यकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद इन निधियों का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकी ढांचे पर खर्च करेगा।

एक अरब डॉलर से अधिक का ऋण किया है स्वीकृत

बता दें कि आईएमएफ ने हाल ही में पाकिस्तान को एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का ऋण स्वीकृत किया है। राजनाथ ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई केवल सुरक्षा का मामला नहीं है, बल्कि यह अब राष्ट्रीय रक्षा सिद्धांत का भी हिस्सा है। उन्होंने कहा, हम सब मिलकर छद्म और हाइब्रिड युद्ध को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। रक्षा मंत्री के तौर पर मैं इस संकल्प को दोहराना चाहूंगा।

आपरेशन सिंदूर में वायुसेना की कार्रवाई सराहनीय

आपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए राजनाथ ने कहा, आपने पूरे देश को यह विश्वास दिलाया है कि ‘नया भारत अब सहन नहीं करता, बल्कि पलट कर जवाब देता है। उन्होंने कहा, मैं जितना चाहूं कह सकता हूं, लेकिन मेरे शब्द आपके कार्यों का मूल्यांकन करने में विफल रहेंगे। कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से मैं एक बार फिर आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों का आभार व्यक्त करता हूं।

दुनिया ने देखा किस तरह 9 आतंकी शिविर नष्ट किए 

राजनाथ ने कहा, पूरी दुनिया ने देखा है कि आपने (भारतीय वायु सेना) किस तरह नौ आतंकी शिविरों को नष्ट किया। बाद में की गई कार्रवाई में उनके कई हवाई ठिकाने नष्ट कर दिए गए। उन्होंने कहा, आपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने न केवल अपनी ताकत दिखाई, बल्कि दुनिया को यह भी साबित कर दिया कि अब भारत की युद्ध नीति और तकनीक बदल गई है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सैन्य आक्रमण को विफल कर दिया और उसके हवाई ठिकानों पर बमबारी की।

दूसरे देशों में भी हो रही भारतीय वायुसेना की सराहना 

रक्षा मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि आपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने बहुत प्रभावशाली भूमिका निभाई और इसकी सराहना सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी हो रही है। इस आॅपरेशन में आपने न केवल दुश्मन पर दबदबा बनाया, बल्कि उन्हें सफलतापूर्वक खत्म भी किया। आतंकवाद के खिलाफ इस आॅपरेशन का नेतृत्व हमारे भारतीय सशस्त्र बल ने किया।

वायुसेना ने अपने पराक्रम और बहादुरी से ऊंचाइयों को छुआ

हमारी वायुसेना एक ऐसी ताकत है, जिसने अपने पराक्रम और बहादुरी से आसमान की ऊंचाइयों को छुआ है। मैं इसके लिए एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, उनके प्रयासों, उनकी पूरी टीम और उनके सभी जवानों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा, यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी वायुसेना पाकिस्तान के हर कोने तक पहुंच सकती है और यह हर तरह से साबित हो चुका है।

ये भी पढ़ें: Rajnath Bhuj Visit: आपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर, फिक्चर अभी बाकी, दुनिया देखगी