Rajasthan: मानसून का कहर, दो दिन में भारी बारिश के कारण 18 लोगों की मौत

0
84
Rajasthan
Rajasthan: मानसून का कहर, दो दिन में भारी बारिश के कारण 18 लोगों की मौत
  • बारां और झालावाड़ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Monsoon Update, (आज समाज), जयपुर: देश का रेगिस्तानी राज्य राजस्थान एक ओर जहां गर्मी में जितना ज्यादा तपता है, मानसून में भारी बारिश ने यहां उतना ही कहर बरपाया है। लगातार हो रही बारिश पूरे राज्य में लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है और अब भी ऐसे मौसम से राहत के कोई आसार नहीं हैं। राज्य में बीते दो दिन में बर्षाजनित हादसों में 18 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारां और झालावाड़ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

जयपुर में मंगलवार देर रात से हो रही बारिश 

राजधानी जयपुर में मंगलवार देर रात से बारिश हो रही है। आज सुबह तक बारिश जारी रही। अब भी घने बादल छाए हुए हैं। जयपुर जिले के चौमू इलाके में मंगलवार को बच्चों से भरी एक कोचिंग बस गड्ढे में फंस गई। डर के चलते बच्चे चीख-पुकार करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद बस को सेफ बाहर निकाला गया। जयपुर के कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बीते कल शहर का दौरान किया और जलभराव वाले इलाकों को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए।

18 में से चित्तौड़गढ़ और कोटा में सबसे ज्यादा मौत

प्रशासन के मुताबिक राजधानी जयपुर के अलावा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में कई जगह मंगलवार को भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं राजसमंद के कांकरोली के धोरा मोहल्ला में भारी बारिश के बीच एक मकान ढह गया और हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो दिन में हुई 18 लोगों की मौतों में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में चित्तौड़गढ़ (Chittaurgarh) और कोटा ( Kota) में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।

17 जुलाई से भारी बारिश का दौर कम होने की उम्मीद

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 17 जुलाई से राज्य में भारी बारिश का दौर कम होने की उम्मीद है। साथ ही 19 जुलाई से मानसून में विराम आने का अनुमान है। इस दौरान, कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan में भारी बारिश का दौर जारी, बूंदी में रिकॉर्ड 144 एमएम बारिश