Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल परिषद के अध्यक्ष को मिली धमकी

0
67
Rajasthan
Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल सचिव को मिली जान से मारने की धमकी

Death Threat To CM Bhajanlal Sharma, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पासवान को गुरुवार को उनके आधिकारिक आईडी पर धमकी भरे मेल मिले हैं। यह धमकी सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी के एक दिन बाद मिली है, जो पिछले सात दिनों में चौथी धमकी है।

ईमेल : हत्या कर  अंगों को सूटकेस में भर दिया जाएगा

राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज पासवान ने बताया कि उन्हें परिषद की आधिकारिक आईडी पर एक ईमेल मिला है, जिसमें भेजने वाले ने स्टेडियम को उड़ाने के साथ-साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। मेल में कहा गया है कि नीरज पासवान की हत्या कर दी जाएगी और उनके शरीर के अंगों को सूटकेस में भर दिया जाएगा।

पुलिस सो रही है। वे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे : आरोपी 

नीरज पासवान के मुताबिक ईमेल भेजने वाले ने यह भी लिखा है कि अगर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया तो वह खुद को मानसिक रूप से बीमार घोषित कर भाग जाएगा। आरोपी ने दावा किया है कि उसके पास मानसिक रूप से बीमार होने का डॉक्टर का सर्टिफिकेट है। मेल में लिखा है, पुलिस सो रही है। वे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी मार दिया जाएगा।

पाकिस्तान से पंगा न लेने की चेतावनी

राजस्थान राज्य खेल परिषद की आधिकारिक मेल आईडी पर इससे पहले बुधवार को एक और ईमेल आया था, जिसमें पाकिस्तान से पंगा न लेने की चेतावनी दी गई थी। स्टेडियम को 8, 12 और 13 मई को भी इसी तरह बम की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। 8 मई को भेजे गए इस मेल में ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के प्रतिशोध में स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी और 13 मई को हैदराबाद की एक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी।

स्टेडियम की सुरक्षा कड़ी की गई

धमकी भरे मेल के बाद स्टेडियम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि स्टेडियम को लगातार बम की धमकी मिल रही है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।

अस्पतालों और जयपुर मेट्रो को भी निशाना बनाने की धमकी

14 मई को अस्पतालों और 9 मई को जयपुर मेट्रो को निशाना बनाकर धमकी भरे मेल भेजे गए थे। इससे पहले 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को भी बम की धमकी मिली थी। इससे पहले के सभी मामलों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस साइबर विशेषज्ञों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें : Rajasthan CM: बजट सत्र में सीएम शर्मा की सूझबूझ का विपक्ष भी हुआ कायल, साधने में सफल रहे भजनलाल