Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस का नशा तस्करों पर छापेमारी अभियान जारी

0
159
Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस का नशा तस्करों पर छापेमारी अभियान जारी
Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस का नशा तस्करों पर छापेमारी अभियान जारी

391 स्थानों पर छापेमारी, 68 नशा तस्कर गिरफ्तार, 1.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब को पूरी तरह से नशा मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आदेश और पंजाब डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर जारी अभियान अभी भी जारी है। यह अभियान गत एक मार्च से शुरू किया गया था और इसके अभी लंबे समय तक जारी रहने की उम्मीद है। इसी अभियान के तहत प्रदेश पुलिस ने 162वें दिन राज्यभर में बड़ा आॅपरेशन चलाया। डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव के निदेर्शों पर चलाए गए इस आॅपरेशन के तहत सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ 391 स्थानों पर छापेमारी की गई।

50 एफआईआर की गई दर्ज

इस छापेमारी कार्रवाई के दौरान 50 एफआईआर दर्ज कर 68 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 1.4 किलोग्राम हेरोइन और 1,594 नशीली गोलियां/कैप्सूल बरामद किए गए। इसके साथ ही 162 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 25,343 हो गई है।स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 67 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 900 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 110 से अधिक पुलिस टीमों ने यह कार्रवाई की। इस दौरान 414 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गई।

तीन स्तरीय रणनीति के तहत सरकार कर रही काम

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशों के खिलाफ तीन-स्तरीय रणनीति—एंफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ई डी पी)—लागू की गई है। डी-एडिक्शन के तहत आज 43 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास इलाज के लिए तैयार किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। इस मुहिम की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब से दिल और आत्मा से जुड़ें उद्योगपति : सीएम