Punjab News : पंजाब पुलिस ने जब्त की 6.2 किलो हेरोइन

0
90
Punjab News : पंजाब पुलिस ने जब्त की 6.2 किलो हेरोइन
Punjab News : पंजाब पुलिस ने जब्त की 6.2 किलो हेरोइन

नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, 161 गिरफ्तार

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब को नशा मुक्त करने के अभियान के तहत पंजाब पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है। यही कारण है कि हर रोज जहां बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ पुलिस जब्त कर रही है वहीं नशा तस्करों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज रही है। सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देश और डीजीपी गौरव यादव के निर्देश में पंजाब पुलिस के जवान हर रोज प्रदेश में सैकड़ों जगह दबिश दे रहे हैं। ऐसी ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 83वें दिन 161 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्जे में से 6.2 किलो हेरोइन और 76270 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इससे केवल 83 दिनों में गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 12,958 हो गई है।

28 जिलों में एक समय दी दबिश

पंजाब पुलिस ने यह कार्रवाई डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय की गई। जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिशनरों, डिप्टी कमिशनरों और सीनियर पुलिस सुपरडैंट को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है।

1500 से अधिक पुलिस कर्मियों ने लिया हिस्सा

इस संबंधी और विवरण सांझा करते हुए विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 90 गजटिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1500 से अधिक की संख्या वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 473 स्थानों पर छापेमारी की और राज्य भर में 118 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 526 शक्की व्यक्तियों की भी चैकिंग की।

स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के मुकम्मल खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इनफोरसमैंट, डी-एडिकशन एंड प्रीवेन्शन ( ईडीपी) – लागू की गई है, जिसके अंतर्गत पंजाब पुलिस ने नशा मुक्ति के हिस्से के तौर पर आज 80 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए राजी किया है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा : मान