Prime Minister Narendra Modi in Punjab : पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक चंडीगढ़ गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब आगमन पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किया स्वागत

0
65
Punjab Governor and Administrator Chandigarh Gulab Chand Kataria welcomed Honorable Prime Minister Narendra Modi on his arrival in Punjab
  • प्रधानमंत्री द्वारा पंजाब के लिए ₹1600 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की घोषणा।

Chandigarh News(आज समाज नेटवर्क)चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक यू.टी. चंडीगढ़ गुलाब चंद कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया, जब उन्होंने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर में समीक्षा बैठक कर राहत एवं पुनर्वास उपायों की स्थिति का मूल्यांकन किया।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जी ने पंजाब के लिए ₹1600 करोड़ की विशेष वित्तीय सहायता की घोषणा की। यह राशि राज्य आपदा राहत कोष में पहले से उपलब्ध ₹12,000 करोड़ के अतिरिक्त होगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए ₹2 लाख और घायलों के लिए ₹50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों, किसानों, विद्यार्थियों और अनाथ बच्चों के लिए केंद्र सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
गुलाब चंद कटारिया ने प्रधानमंत्री जी के इस संवेदनशील एवं दूरदर्शी निर्णय के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रभावित परिवारों को राहत पहुँचाने और हुए नुकसान की भरपाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

यह भी पढ़े:- Seva Pakhada on Prime Minister Modi’s birthday : प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा को ऐतिहासिक बनाने का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प