कहा, बीबीएमबी में पंजाब के हिस्से के 2552 पद लंबे समय से खाली
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद जारी है। एक तरफ जहां हरियाणा अतिरिक्त पानी की मांग कर रहा है तो वहीं पंजाब ने अतिरिक्त पानी न देने के बारे साफ इंकार कर दिया है। इसी बीच पंजाब सरकार और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के बीच भी विवाद खुलकर सामने आ गया। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा जहां पंजाब ने बीबीएमबी को केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली करार दिया। अब इस मामले में पंजाब भाजपा भी उतर आई है।
प्रदेश भाजपा ने यह आरोप लगाए
प्रदेश भाजपा ने पंजाब का बीबीएमबी पर पक्ष कमजोर होने के पीछे प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा का कहना है कि बीबीएमबी में पंजाब के 2550 पद लंबे समय से खाली पड़े हैं, जिनमें कई महत्वपूर्ण और प्रभावशाली पद शामिल हैं। भाजपा का आरोप है कि यदि पंजाब सरकार समय पर इन पदों पर नियुक्तियां करती, तो बोर्ड में राज्य का पक्ष अधिक मजबूती से रखा जा सकता था। हरियाणा सरकार ने अपने सभी पद भर रखे हैं और सक्रियता से अपने हितों की रक्षा कर रही है, जबकि पंजाब सरकार की लापरवाही से राज्य की भागीदारी कमजोर हो गई है।
सीएम के आरोप पर ये बोले विनीत जोशी
नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए पंजाब भाजपा के मीडिया प्रभारी विनीत जोशी ने कहा कि अब सरकार बीबीएमबी के मुद्दे को केवल अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए उठा रही हैं। तीन साल तक मुख्यमंत्री को हरियाणा को दिए जा रहे अतिरिक्त पानी की याद नहीं आई, लेकिन अब चुनावी मौसम में वह किसानों के गुस्से से बचने के लिए इस मुद्दे को उठा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि इस बार राज्य की मंडियों में किसान बुरी तरह परेशान हैं। फसलों की खरीद में देरी और अव्यवस्था के चलते आम आदमी पार्टी सरकार किसानों के आक्रोश को भांप रही है और ध्यान भटकाने के लिए बीबीएमबी जैसे मुद्दों को तूल दे रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab Corona News : कोरोना से निपटने के लिए पंजाब सरकार तैयार : स्वास्थ्य मंत्री