Punjab Corona News : कोरोना से निपटने के लिए पंजाब सरकार तैयार : स्वास्थ्य मंत्री

0
75
Punjab Corona News : कोरोना से निपटने के लिए पंजाब सरकार तैयार : स्वास्थ्य मंत्री
Punjab Corona News : कोरोना से निपटने के लिए पंजाब सरकार तैयार : स्वास्थ्य मंत्री

कहा, सावधानी बरतें लोग, दहशत न फैलाएं

Punjab Corona News (आज समाज), चंडीगढ़ : भारत में पांच साल बाद एक बार फिर से कोरोना ने चिंता को बढ़ा दिया है। कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से देश के सभी हिस्सों में फैल रहा है। इसके साथ ही इस नए वैरिएंट से देश में मौत होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। पंजाब के पड़ौसी राज्य हरियाणा में कोरोना दस्तक दे चुका है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के इन नए बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने प्रदेश वासियों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग इससे लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

पूरी रणनीति से तैयार है सरकार

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए पंजाब सरकार पूरी रणनीति से जुट गई है। सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों (पांच सरकारी व आठ निजी संस्थान) में कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक कोई भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट से चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह वायरस पहले वाले की तरह घातक भी नहीं है।

किसी भी इमरजेंसी से निपटने को तैयार

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली, केरल और हरियाणा में केस सामने आए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि जेएन.1 माइल्ड वैरिएंट है। यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है। जितने भी मरीज अन्य राज्यों में आए हैं, उनमें से 98% अधिक डिस्चार्ज हो चुके हैं। जहां तक पंजाब की बात है, किसी भी तरह की इमरजेंसी से लड़ने के लिए तैयार है। कुछ समय पहले पाकिस्तान से लड़ाई करके वार कैजुअल्टी आ जाए या कोविड आ जाए, हम पूरी तरह तैयार हैं। मंत्री ने लोगों को विश्वास दिलाया कि घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कि अभी पहले जैसी स्थिति नहीं होने वाली है, लेकिन मास्क लगाना चाहिए और हाथ साफ रखना चाहिए। अगर आपके आसपास संक्रमण बढ़ जाता है तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब के साथ अन्याय बंद करें : मान