Punjab News Update : पंजाब कर्मचारी यूनियनों ने सब कमेटी को सौंपे मांग पत्र

0
96
Punjab News Update : पंजाब कर्मचारी यूनियनों ने सब कमेटी को सौंपे मांग पत्र
Punjab News Update : पंजाब कर्मचारी यूनियनों ने सब कमेटी को सौंपे मांग पत्र

वित्त मंत्री ने दिए जायज मुद्दों के समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने स्थानीय निकाय विभाग को निर्देश दिए कि वह इन कर्मचारी यूनियनों द्वारा उठाई गई मुख्य समस्याओं और जायज मांगों का जल्दी समाधान करने के लिए एक व्यापक प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने विभाग को कर्मचारियों को ग्रुप बीमा कवरेज मुहैया करवाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए। यूनियन के नुमाइंदों को भरोसा दिलाते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की कर्मचारियों की सभी जायज मांगों के लिए उचित समाधान तलाशने की अटल वचनबद्धता को दोहराया।

तीन घंटे तक चली यूनियन नेताओं और सब कमेटी की बैठक

ज्ञात रहे कि चीमा, जो कर्मचारियों के मुद्दों के समाधान के लिए बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी के चेयरमैन हैं, ने स्थानीय निकाय विभाग की विभिन्न यूनियनों के साथ कई मीटिंगें की। तीन घंटों से अधिक समय तक चले विचार-विमर्श के दौरान स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह उनके साथ मौजूद थे।

इन मीटिंगों के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सफाई मजदूर फेडरेशन सीवरमैन यूनियन, पंजाब जल सप्लाई और सीवरेज बोर्ड आऊटसोर्सड वर्कर यूनियन, म्यूंसीपल कर्मचारी एक्शन कमेटी, पंजाब जल सप्लाई और सिवरेज कर्मचारी कंट्रैक्टर वर्करज यूनियन, पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन, पंजाब फायर सीवरमैन कच्चे कर्मचारी यूनियन (कंट्रैक्ट), और फायर सीवरमैन कच्चे कर्मचारी यूनियन (आउटसोर्स) के नुमायंदों द्वारा सांझे किए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना।

बैठक के दौरान ये भी रहे मौजूद

इस बातचीत के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त आलोक शेखर, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्थानीय निकाय तेजवीर सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमआईडीसी दीप्ति उप्पल और अतिरिक्त सचिव परसोनल नवजोत कौर सहित सीनियर अधिकारी मौजूद थे।

इस चर्चा के दौरान सफाई मजदूर फेडरेशन सीवरमैन यूनियन से राजा हंस, नरेश कुमार और जोगिंदरपाल, पंजाब जल सप्लाई और सीवरेज बोर्ड आऊटसोर्सड वर्कर यूनियन से गुरदेव सिंह, बलदेव सिंह और अमित कुमार; म्यूंसीपल कर्मचारी एक्शन कमेटी से गोपाल थापर और कुलवंत सिंह सैनी, पंजाब जल सप्लाई और सीवरेज कर्मचारी ठेकेदार वर्करज यूनियन से शेर सिंह खन्ना और गगनदीप सिंह, पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन से विनोद बिट्टा, सुरिंदर टोना और पवन गोदियाल, पंजाब फायर सीवरमैन कच्चे कर्मचारी यूनियन (कंट्रैक्ट) से सोभा सिंह और साहिब सिंह, और फायर सीवरमैन कच्चे कर्मचारी यूनियन (आउटसोर्स) से अमनजोत सिंह ने कैबिनेट सब-कमेटी के सामने अपनी मांगें पेश की।

ये भी पढ़ें : Punjab News : ऐतिहासिक शहर सुल्तानपुर लोधी की बदलेगी नुहार : डॉ. रवजोत सिंह