Punjab Accident: गुरुहरसहाय में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत

0
392
Punjab Accident: गुरुहरसहाय में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत
Punjab Accident: गुरुहरसहाय में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत
  • पिकअप से किसी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे वेटर
  • खराब होने के चलते सड़क के बीच खड़ा था टैंकर
  • हादसे की वजह तेज रफ्तार और धुंध बताई जा रही 

Road Accident In Firozpur, (आज समाज), चंडीगढ़: पंजाब के फिरोजपुर जिले  में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। गुरुहरसहाय में फिरोजपुर मार्ग पर गोलू का मोड़ के समीप आज सुबह कैंटर और पिकअप के बीच टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भगदड़ का मामला, श्रद्धालुओं के सुरक्षा उपायों की मांग

करीब 30 थी वेटरों की संख्या

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोग वेटर हैं। करीब 30 की संख्या में वेटर पिकअप से किसी कार्यक्रम के लिए गुरुहरसहाय से जलालाबाद के लिए निकले थे। इसी बीच उनके वाहन की कैंटर से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है इसलिए मृतक संख्या बढ़ सकती है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और धुंध बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: पन्ना जिले में जेके सीमेंट प्लांट में छत गिरी, 5 शव निकाले, 30 जख्मी