Share Market Update : जीएसटी की दरों पर भारी पड़ी शेयर बाजार में मुनाफावसूली

0
63
Share Market Update : जीएसटी की दरों पर भारी पड़ी शेयर बाजार में मुनाफावसूली
Share Market Update : जीएसटी की दरों पर भारी पड़ी शेयर बाजार में मुनाफावसूली

अनुमान के उलट मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Share Market Update  (आज समाज), बिजनेस डेस्क : गुरुवार को अनुमान के विपरीत भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि दिन की शुरुआत के दौरान लग रहा था कि शेयर बाजार बड़ी बढ़त हासिल करेगा। क्योंकि दिन की शुरुआत के कुछ ही समय बाद वित्त मंत्री ने जीएसटी की नई दरों की घोषणा कर दी थी।

जिस समय वित्त मंत्री ने दरों की घोषणा की उस समय शेयर बाजार में काफी ज्यादा तेजी दिखाई दी और एक समय सेंसेक्स करीब पौने नौ सौ अंक की बढ़त पर चला गया। लेकिन बाद में यह बढ़त कायम नहीं रह सकी और 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150.30 अंक या 0.19 प्रतिशत उछलकर 80,718.01 अंक पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 888.96 अंक या 1.10 प्रतिशत बढ़कर 81,456.67 अंक पर पहुंच गया।

बड़ी कंपनियों की मुनाफावसुली से नीचे आया सेंसेक्स

बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के कारण दिन के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया। सूचकांक में भारी वजन रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली के कारण गुरुवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। आम इस्तेमाल की व्यक्तिगत वस्तुओं और दैनिक आवश्यक उत्पादों पर जीएसटी दर में कटौती की घोषणा के बाद बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 88.16 (अनंतिम) पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 19.25 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,734.30 पर आ गया। शुरूआती कारोबार में यह 265.7 अंक या 1.07 प्रतिशत बढ़कर 24,980.75 अंक पर पहुंच गया था।

सोने और चांदी में आई गिरावट

पिछले करीब आठ दिन दोनों कीमती धातुओं की तेजी में गुरुवार को ब्रेक लग गई। अपने रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद गुरुवार को दोनों के भाव में गिरावट दिखाई दी। गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत एक हजार रुपए प्रति 10 ग्राम कम होकर 1,06,070 रुपये रह गई। जबकि बुधवार को सोने ने अपना आॅल टाइम हाई लगाते हुए 1,07,070 रुपए प्रति दस ग्राम लगाया था। वहीं चांदी 500 रुपये गिरकर 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप कारोबारियों की मुनाफावसूली से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।