Share Market Update : शेयर बाजार में फिर मुनाफा वसूली पड़ी भारी

0
162
Share Market Update : शेयर बाजार में फिर मुनाफा वसूली पड़ी भारी
Share Market Update : शेयर बाजार में फिर मुनाफा वसूली पड़ी भारी

मार्केट ने गवाई दो दिन की बढ़त, एक बार फिर लाल निशान पर बंद

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : दो दिन की अच्छी बढ़त के बाद भारतीय शेयर बाजार पर एक बार फिर से मुनाफावसूली भारी पड़ी। मंगलवार को शेयर बाजार के ज्यादात्तर शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही जगह मुनाफावसूली भारी पड़ी। सेंसेक्स एक बार फिर से 624 से ज्यादा अंक की कमजोरी के साथ 81,551.63 अंक पर बंद हुआ जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 174.95 अंक या 0.70 प्रतिशत गिरकर 24,826.20 पर आ गया। शेयर बाजार में इस गिरावट का मुख्य कारण बैंकिंग, आईटी और आॅटो शेयरों में मुनाफावसूली रहा।

इस स्टॉक में आई सबसे ज्यादा गिरावट

बजार से जुड़े जानकारों के अनुसार बुधवार को अप्रैल माह के औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़े जारी होने है। इस सप्ताह के अंत में पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े भी आने हैं। इसे देखते हुए पहले निवेशक पहले से ही सतर्कता बरत रहे हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक 2.21 फीसदी की गिरावट आई, वहीं आईटीसी के शेयर 2.01 फीसदी तक फिसल गए। टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इटरनल के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे।

वैश्विक बाजार में दिखा मिला-जुला रुख

विशेषज्ञों का कहना है कि अच्छे मानसून और मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़ों जैसे अनुकूल घरेलू कारक सकारात्मक माहौल बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।” एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुआ जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुआ।

सोमवार को ऑटो और आईटी के शेयरों में दिखा था उछाल

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से यूरोपीय संघ पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ को 9 जुलाई तक टालने जैसे सकारात्मक रुख ने भी बाजार पर असर डाला। इसके बाद ऑटो और आईटी के शेयरों में उछाल आया। शुक्रवार को जहां 769.09 अंक या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 81,721.08 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान यह 953.18 अंक या 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 81,905.17 पर पहुंच गया था। बीएसई पर 2,361 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,589 शेयरों में गिरावट आई थी। ऐसे ही 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

इस तरह रही मार्केट की चाल

वहीं सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 455.37 अंक या 0.56 प्रतिशत उछलकर 82,176.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 771.16 अंक या 0.94 प्रतिशत उछलकर 82,492.24 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 148 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,001.15 पर आ गया।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट