Jind News: जींद में निजी स्कूलों को आरटीई 23 मई तक देना होगा खाली सीटों का ब्यौरा

0
208
Jind News: जींद में निजी स्कूलों को आरटीई 23 मई तक देना होगा खाली सीटों का ब्यौरा
Jind News: जींद में निजी स्कूलों को आरटीई 23 मई तक देना होगा खाली सीटों का ब्यौरा

शिक्षा विभाग ने पोर्टल रि-ओपन किया
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में निजी स्कूलों को आरटीई के तहत खाली सीटों को ब्यौरा 23 मई तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए है। इसके लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय ने पोर्टल को रि-ओपन किया गया है। आरटीई के तहत जिन 22 निजी स्कूलों ने एमआईएस पोर्टल पर 25 प्रतिशत सीट नहीं दर्शाई थी, उनका एमआईएस पोर्टल विभाग ने ब्लॉक कर दिया था। जींद ब्लॉक में लगभग 125 निजी स्कूलों में से 20 से 22 स्कूल संचालकों ने एमआईएस पोर्टल पर आरटीई के तहत सीट नहीं दर्शाई थी, जिसका एमआईएस बंद कर दिया गया था।

अब ऐसे स्कूल संचालकों को दोबारा से मौका दिया गया है ताकि आरटीई के तहत सभी स्कूल संचालक सीट दर्शाए और विद्यार्थियों का दाखिला सुनिश्चित हो। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में जरूरतमंद विद्यार्थियों के दाखिले केवल नर्सरी, केजी और प्रथम कक्षा में दिए जाएंगे। जींद के खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल देशवाल ने कहा कि आरटीई के तहत निजी स्कूल संचालकों को पोर्टल पर खाली सीटों की जानकारी 23 मई तक अपलोड करनी होगी। इसके लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया है।

ज्यादा आवेदन आने पर निकाला जाएगा ड्रा

मौलिक शिक्षा हरियाणा के निदेशालय ने चार बार आॅनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाई थी। अब जिस मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल के पास 25 प्रतिशत सीटों से अधिक आॅनलाइन दाखिले फॉर्म प्राप्त होंगे तो जिला स्तरीय कमेटी अभिभावकों की उपस्थिति में ड्रा निकालना सुनिश्चित करेंगे।

पोर्टल के माध्यम से होगी वेरिफिकेशन

जिले के विभिन्न स्कूलों ने आरटीई के तहत नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्ष में कुल 2341 सीट दर्शाई थी। इसमें से नर्सरी कक्षा में 1908, एलकेजी कक्षा में 40, यूकेजी कक्षा में 60 और ग्रेड-1 में 324 सीट शामिल हैं। वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से होगी।

दाखिले के समय स्कूलों में जमा कराने होंगे दस्तावेज

सत्यापन प्रक्रिया के उपरांत जिन आवेदनों की पुष्टि या जांच सही पाई जाएगी, उन आवेदनों की सूची को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद अभिभावकों को विद्यार्थियों के दाखिले से संबंधित दस्तावेज संबंधित विद्यालयों में दाखिले के समय जमा करवाने होंगे।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कल से 3 दिन तक बारिश के आसार, आज मौसम रहेगा साफ

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार