Punjab News Hindi : पिछली सरकारों ने निजी हितों के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया : मान

0
83
Punjab News Hindi : पिछली सरकारों ने निजी हितों के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया : मान
Punjab News Hindi : पिछली सरकारों ने निजी हितों के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया : मान

कहा, उन्होंने नशे फैलाने, लोगों की लूट-खसोट करने, भ्रष्टाचार और अन्य बुराइयों को बढ़ावा देने का काम किया

Punjab News Hindi (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी निजी लाभ के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया। मान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद स्वतंत्रता का फल वास्तविक अर्थों में हर घर तक नहीं पहुंचा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बीते समय में सत्ता में बैठे लोगों ने हेरोइन जैसे नशे फैलाने, लोगों की लूट-खसोट करने, भ्रष्टाचार और अन्य बुराइयों को बढ़ावा देने के लिए स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया।

हम शहीदों के सपने साकार कर रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गर्व और संतुष्टि की बात है कि आम आदमी पार्टी महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की पवित्र धरती के हर हिस्से पर महान गुरुओं, संतों, पीरों और शहीदों के निशान हैं, जिन्होंने हमें अन्याय, अत्याचार और जुल्म का डटकर विरोध करने का रास्ता दिखाया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के सर्वांगीण विकास और यहां के लोगों की खुशहाली को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

प्रदेश के लोगों को मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं

मुख्य मंत्री ने आगे कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, बिजली, पानी और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों को देश की राजनीति के केंद्र बिंदु पर लाने का श्रेय अरविंद केजरीवाल को जाता है। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र उनकी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताएं हैं और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि जहां अन्य राजनीतिक पार्टियों ने हमेशा नफरत और फूट डालने वाले एजेंडे को बढ़ावा दिया है, वहीं श्री केजरीवाल के नेतृत्व में ‘आप’ ने इन क्षेत्रों को प्राथमिकता देकर राजनीति को नई दिशा दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : शहीदों के सपने आज भी अधूरे : केजरीवाल