Share Market Live Update : भारत-अमेरिका की सकारात्मक वार्ता से शेयर बाजार को मिला बल

0
66
Share Market Live Update : भारत-अमेरिका की सकारात्मक वार्ता से शेयर बाजार को मिला बल
Share Market Live Update : भारत-अमेरिका की सकारात्मक वार्ता से शेयर बाजार को मिला बल

सेंसेक्स 595 व निफ्टी 170 अंक के करीब बढ़त के साथ हुए बंद

Share Market Live Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी फेड नीति निर्णय में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीदों और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर नए सिरे से आशावाद के कारण अनुकूल वैश्विक संकेतों से घरेलू बाजार में सुधार का रुझान कायम रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 594.95 अंक या 0.73 प्रतिशत उछलकर 82,380.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 657.74 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 82,443.48 अंक पर पहुंच गया।

वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 169.90 अंक या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,239.10 पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 88.08 (अनंतिम) पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, भारती एयरटेल और टाटा स्टील प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस पिछड़ गए।

यूरोपीय बाजारों में हुई गिरावट

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

भारतीय सर्राफा बाजार में भी रही तेजी

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रहीं हैं। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में यह कीमतें और भी ज्यादा ऊपर जा सकती हैं। क्योंकि नवरात्र के साथ ही देश में त्योहारों का लंबा सीजन शुरू हो जाएगा। जिससे इन दोनों धातुओं की डिमांड बढ़ जाएगी। डिमांड बढ़ने से जाहिर है कि दोनों के दाम में भी तेजी आए। वहीं मौजूदा तेजी के पीछे कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मदों को मुख्य कारण बताया गया है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में इतनी तेज हुई कीमतें

मंगलावर को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 1,15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 1,14,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी 570 रुपये की तेजी के साथ 1,32,870 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। मंगलवार को सोना एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स 10 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया है, जिससे कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी को समर्थन मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : India-US Trade Deal : भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर सकारात्मक रही वार्ता