Haryana News: हरियाणा में इमरजेंसी में तुरंत पहुंचेंगे पुलिस वाहन और एंबुलेंस, एआई से जुड़ेगा डायल 112

0
90
Haryana News: हरियाणा में इमरजेंसी में तुरंत पहुंचेंगे पुलिस वाहन और एंबुलेंस, एआई से जुड़ेगा डायल 112
Haryana News: हरियाणा में इमरजेंसी में तुरंत पहुंचेंगे पुलिस वाहन और एंबुलेंस, एआई से जुड़ेगा डायल 112

एआई से संचालित आटो डिस्पैच सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जुलाई में होगा शुरू
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा 112 आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ईआरएसएस) से जोड़ने की दिशा में काम चल रहा है। एआई से संचालित आटो डिस्पैच सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जुलाई में शुरू किया जाएगा। डायल 112 के एआई से जुड़ने पर इमरजेंसी में तुरंत पुलिस वाहन और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच सकेंगे।

गत दिवस मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई 112 ईआरएसएस की राज्य अधिकार-प्राप्त समिति (एसईसी) की बैठक में बताया गया कि अभी तक 2.31 करोड़ से अधिक काल रिसीव की गई हैं। बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि हर जिले में पांच आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (ईआरवी) तैनात किए गए हैं। इससे आपातकालीन सेवाओं की क्षमता और पहुंच बढ़ी है। गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने सभी जिलों में अस्पतालों की मैपिंग करने की आवश्यकता जताई ताकि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कम से कम समय में चिकित्सा सहायता मुहैया करवाई जा सके।

अप्रैल माह में 6,06,039 काल की गई रिसीव

इस दौरान प्रदेश भर में आपात स्थितियों से निपटने के लिए 46.60 लाख वाहन भेजे गए। विगत अप्रैल में ही 6,06,039 काल रिसीव की गई। जबकि पिछले साल समान अवधि में 5,35,111 और अप्रैल 2022 में 4,68,359 काल रिसीव की गर्इं थी।

पुलिस रिस्पांस टाइम में आई कमी

पुलिस रिस्पांस टाइम अप्रैल 2022 के 12 मिनट चार सेकेंड से घटकर अप्रैल 2025 में केवल सात मिनट तीन सेकेंड रह गया। मेडिकल इमरजेंसी रिस्पांस टाइम 2022 के 25 मिनट 44 सेकंड से घटकर 2025 में 12 मिनट 50 सेकंड रह गया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, आज रहेगा साफ, धूप खिलेगी