Chandigarh Breaking News : पुलिस ने प्रदेश में चलाया तलाशी अभियान

0
86
Chandigarh Breaking News : पुलिस ने प्रदेश में चलाया तलाशी अभियान
Chandigarh Breaking News : पुलिस ने प्रदेश में चलाया तलाशी अभियान

180 बस अड्डों पर संदिग्ध लोगों से की पूछताछ

Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 180 बस अड्डों पर घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चलाई। यह मुहिम डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर सभी 28 पुलिस जिलों में चलाई गई। इस राज्य स्तरीय कार्यवाही की निजी तौर पर निगरानी कर रहे स्पेशल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस ( स्पेशल डीजीपी) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी सीपी/ एसएसपी को इस कार्यवाही को सफल बनाने के लिए सुपरीडैंट आफ पुलिस ( एसपी) रैंक के अधिकारियों की निगरानी अधीन भारी पुलिस फोर्स तैनात करना यकीनी बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी बस अड्डों पर चलाई गई मुहिम के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।

प्रदेश भर से 111 नशा तस्कर काबू

इसके अलावा पुलिस टीमों ने नशों के विरुद्ध अपनी मुहिम जारी रखते हुये आज 458 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके अंतर्गत राज्य भर में 84 एफआईआरज दर्ज करने के बाद 111 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया गया है। इससे 129 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 21,026 हो गई है। स्पेशल डीजीपी ने कहा कि छापेमारी के उपरांत गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों के कब्जे में से 41.3 किलोग्राम हेरोइन, 1.7 किलोग्राम अफीम और 23,980 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि 87 गजटिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1500 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की है।

473 संदिग्ध लोगों की हुई जांच

दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान 473 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की है। स्पेशल डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है और ऐसी कार्यवाही तब तक जारी रहेगी, जब तक राज्य में से नशों की बुराई जड़ से खत्म नहीं हो जाती। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों के खात्मे के लिए तीन- आयामी रणनीति – इनफोरसमेंट, डी-एडिकशन और प्रीवैंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के डी-एडिकशन हिस्से के तौर पर 83 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : ऐतिहासिक शहर सुल्तानपुर लोधी की बदलेगी नुहार : डॉ. रवजोत सिंह