
PM Modi Friday Bihar & Bengal Visit, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक मोदी दोनों राज्यों में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करने के साथ ही जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में 5,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
बिहार के मोतीहारी में है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
पीएमओ ने बताया है कि प्रधानमंत्री बिहार के मोतीहारी जाएंगे और वहां से राज्य को 7,200 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन प्रोजेक्ट्स में सड़क, रेल, ग्रामीण विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी तथा मत्स्य पालन से जुड़ी विकास परियोजनाएं शामिल हैं जिनका पीएम शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
बिहार में रेल परियोजनाओं में ये शामिल
बिहार में रेल परियोजनाओं में समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन के बीच स्वचालित सिग्नलिंग शामिल है जो इस खंड पर कुशल रेल संचालन को सक्षम बनाएगी। इसके अलावा दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर लाइन का दोहरीकरण। क्षेत्र में सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए पीएम एनएच-319 के आरा बाईपास के 4-लेनिंग की आधारशिला रखेंगे जो आरा-मोहनिया एनएच-319 और पटना-बक्सर एनएच-922 को जोड़ता है। इसके बनने से निर्बाध संपर्क सुनिश्चित होगा और यात्रा का समय कम होगा।
दरभंगा में न्यू सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया
कई अन्य रेल परियोजनाओं के अलावा, मोदी दरभंगा में न्यू सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) सुविधा और IT/ITES/ESDM उद्योग व स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए पटना में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने कहा कि ये सुविधाए आईटी सॉफ्टवेयर और सेवा निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करेंगी।
कई मत्स्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत स्वीकृत कई मत्स्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों में नई मछली पालन इकाइयों, बायोफ्लोक इकाइयों, सजावटी मछली पालन, एकीकृत जलीय कृषि इकाइयों और मछली चारा मिलों सहित आधुनिक मत्स्य पालन बुनियादी ढांचे का शुभारंभ होगा।
जलकृषि परियोजनाओं से रोजगार के अवसर पैदा करने, मछली उत्पादन बढ़ाने, उद्यमिता को बढ़ावा देने और बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा और कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनका पीएम शुक्रवार को उद्घाटन व शिलान्यास करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : PM Modi ने अनुभवी मैराथन धावक फौजा सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि