PM Modi ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, शासन के नए युग की शुरुआत

0
26

PM Inagurates Kartavya Bhavan, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया। यह सेंट्रल विस्टा परियोजना (Central Vista project) का हिस्सा है। नवनिर्मित कर्तव्य भवन-03, सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत परिकल्पित कई सामान्य केंद्रीय सचिवालय भवनों में से पहला है और भारत के प्रशासनिक परिवर्तन में इसकी शुरुआत एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

शासन को सुव्यवस्थित करना उद्देश्य

लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर में फैले इस अत्याधुनिक परिसर में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार जैसे प्रमुख मंत्रालयों के कार्यालय होंगे। अंतर-मंत्रालयी तालमेल को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई इस सुविधा का उद्देश्य शासन को सुव्यवस्थित करना और नीति क्रियान्वयन में तेज़ी लाना है।

इमारत पर्यावरण-जागरूक शासन का उदाहरण

कर्तव्य भवन में अत्याधुनिक तकनीक और टिकाऊपन से जुड़ी सुविधाएं जैसे वर्षा जल संचयन, रूफटॉप सोलर पैनल, ऊर्जा-कुशल प्रणालियां और शून्य-निष्कासन अपशिष्ट प्रबंधन वगैरह शामिल हैं। GRIHA-4 रेटिंग के साथ, यह इमारत पर्यावरण-जागरूक शासन का उदाहरण प्रस्तुत करती है।

पीएम आज शाम को कर्तव्य पथ पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे 

शास्त्री भवन और कृषि भवन जैसी पुरानी इमारतों की जगह कर्तव्य भवन सरकार की चुस्त, उत्तरदायी और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार प्रशासन के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इसके अलावा यह नई सुविधा बेहतर उत्पादकता, कम रखरखाव लागत और बेहतर कर्मचारी कल्याण का वादा करती है। प्रधानमंत्री आज शाम को कर्तव्य पथ पर एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं जिसमें वे भारत के नौकरशाही ढांचे के आधुनिकीकरण में भवन की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे।

ये भी पढ़ें : NDA Meeting: आपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर विपक्ष ने कराई अपनी फजीहत: PM