PM Modi expressed grief over Auraiya accident: औरैया हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

0
279

नई दिल्ली। यूपी के औरेया जिले में प्रवासी श्रमिकों को मौत केबाद पीएम मोदी ने इस पर दुख जताया। 24 मजदूरों की मौत पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ बता दें कि यूपी के औरैया जिले में शनिवार सुबह साढ़े तीन बजे के आस पास एक ट्रक और डीसीएम की टक्कर हो गई। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य घायल हो गए। क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुरेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि यह घटना औरैया कोतवाली क्षेत्र के मेहौली की है। झारखण्ड, भदोही, कुशीनगर, पश्चिम बंगाल के रहने वाले 50 मजदूर पुट्टी लदे ट्रक के ऊपर बैठे थे।