PM Modi Britain Visit: पीएम मोदी का लंदन में भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

0
110
PM Modi Britain Visit
PM Modi Britain Visit: पीएम मोदी का लंदन में भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

PM Modi United Kingdom Visit, (आज समाज), लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में बुधवार को यूनाइटेड किंगडम (यूके) यानी ब्रिटेन पहुंचे और राजधानी लंदन में भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया भारतीय प्रवासियों का धन्यवाद दिया। ब्रिटेन के बाद पीएम दो दिन के दौरे पर मालदीव जाएंगे।

ब्रिटेन-मालदीव के साथ मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, यूके में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं  और भारत की प्रगति के प्रति उनके स्नेह व जुनून से मैं सचमुच बेहद खुश हूं। भारतीयों से मिलने के बाद, उपस्थित लोगों में से कइ ने उत्साह और प्रशंसा व्यक्त की और इस अनुभव को अद्भुत बताया। पीएम के दौरे के दौरान ब्रिटेन और मालदीव दोनों देश एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करके द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।

पीएम कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर ब्रिटेन पहुंचे

ब्रितानी पीएम कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर पीएम मोदी ब्रिटेन पहुंचे हैं। वहीं मालदीव की राजकीय यात्रा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) के निमंत्रण पर हो रही है। वह 25-26 जुलाई, 2025 तक मालदीव में रहेंगे। यह इस देश की उनकी तीसरी यात्रा है। ब्रितानी प्रधानमंत्री स्टार्मर और मोदी दो बार मिले हैं। पहली बार पिछले वर्ष दोनों ने ता रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे। इसके बाद हाल ही में जून में कनाडा के कनानसकीस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी मुलाकात हुई।

आर्थिक साझेदारी को और बढ़ाने का अवसर 

प्रधानमंत्री मोदी की पदभार ग्रहण करने के बाद से यूके की यह चौथी यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 2015 और 2018 में और फिर 2021 में ग्लासगो में आयोजित कॉप-26 शिखर सम्मेलन के लिए दौरा किया था। अपनी इस यात्रा के दौरान, पीएम मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर के साथ चर्चा करेंगे। दोनों नेताओं के पास आर्थिक साझेदारी को और बढ़ाने का अवसर होगा, जिसका उद्देश्य दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है।

चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे मोदी

यूके रवाना होने से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी है जिसमें हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा, हमारा सहयोग व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, शिक्षा, अनुसंधान, स्थिरता, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे

यह भी पढ़ें : PM Modi ने जयंती पर ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल सेना के सैनिक मंगल पांडे को दी श्रद्धांजलि