Plantation at Baba Ram Swarup Das Ashram: बाबा रामस्वरूप दास आश्रम में किया गया पौधारोपण

0
65
Plantation at Baba Ram Swarup Das Ashram
Plantation at Baba Ram Swarup Das Ashram

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Plantation at Baba Ram Swarup Das Ashram: जिले के गांव सीहा के सिद्ध श्री योगिराज बाबा रामस्वरूपदास आश्रम में महंत नरोतमदास महाराज के कुशल मार्गदर्शन में और उनके शिष्य  उतराधिकारी शिष्य  दीपदास महाराज की अगुवाई में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आश्रम परिसर में विभिन्न प्रकार की नस्लों 101 पौधे लगाए गए तथा इनके संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम

इस मौके पर मामराज सिंह तंवर ने पौधारोपण कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। सभी ने इन पौधों के लालन पोषण का संकल्प भी लिया। इस मौके पर महंत नरोतमदास महाराज ने कहा कि इंसान को पौधों का महत्व समझना चाहिए और हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम 5 पौधे जरूर लगाने चाहिए।

दीपदास महाराज ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। आज जिस प्रकार से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है, उसके लिए हम सभी जिम्मेवार है तथा इसे हमें ही सुधारना है। इसलिए हम सभी को विशेष अवसरों पर अन्य उत्सवों की तरह पौधरोपण भी अवश्य करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई