Mohali Breaking News : शिअद से हो रही धक्केशाही का बदला जनता लेगी : बादल

0
92
Mohali Breaking News : शिअद से हो रही धक्केशाही का बदला जनता लेगी : बादल
Mohali Breaking News : शिअद से हो रही धक्केशाही का बदला जनता लेगी : बादल

कहा, बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मामला राजनीतिक रंजिश का

Mohali Breaking News (आज समाज), मोहाली। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि बिक्रम मजीठिया पर दर्ज किया गया मामला केजरीवाल की पंजाबियों के प्रति नफरत और पंजाब में अपने लालच और लूट को छिपाने की कोशिश के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब कुछ देख रही है और शिअद के साथ हो रही धक्केशाही का बदला लेगी।

अकाली अध्यक्ष को पुलिस दस्तों ने गुरुद्वारा श्री अंब साहिब में माथा टेकने से रोक दिया, जिसके बाद उन्होने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ राजनीतिक बदलाखोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए अकाली कार्यकतार्ओं को राज्य सतर्कता ब्यूरों कार्यालय जाना था।

गुरुद्वारे के अंदर जाने से पुलिस ने रोका

शांतिपूर्ण तरीके से भारी गिनती में अकाली कार्यकर्ताओं को गुरुद्वारा साहिब के पवित्र परिसर के अंदर माथा टेकने और जमा होने से रोकने के लिए तैनात भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बादल ने कहा कि आप पार्टी अकाली दल से इतनी डर गई है कि उसने अकाली कार्यकर्ताओं पर राज्य स्तरीय कार्रवाई की और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को उनके घरों में नजरबंद करने के अलावा एहतियातन गिरफ्तारियां भी की। माझा के अकाली नेताओं को ब्यास पुल पार करने की अनुमति नही दी गई, जबकि अकाली कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पूरे राज्य में नाके लगाए गए थे।

आप बिगाड़ रही प्रदेश का माहौल

पुलिस वैन से पत्रकारों से बातचीत करते हुए बादल ने कहा पंजाब में सब कुछ सांप्रदायिक गैर पंजाबी आप नेता द्वारा निर्देशित और चलाया जा रहा है। पुलिस के मामले तो सिर्फ बहाना है। सच्चाई तो यह है कि इस सांप्रदायिक नेता को पंजाबियों से नफरत है। हम सिख, पंजाबी और अकाली के तौर पर उनकी चुनौती को स्वीकार करते हैं। हम पंजाब पर दिल्ली से सांप्रदायिक तत्वों का शासन नहीं होने देंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : केंद्रीय मंत्री के सामने उठाया रावी दरिया बाढ़ का मुद्दा