Parliament Monsoon Session Day 4, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन आज फिर विपक्षी सदस्य हंगामा कर रहे हैं। वे बिहार में चल रहे चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) व आॅपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार अड़े हुए हैं। हालांकि आपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद तैयार हो गई है। इसके बाद आज विपक्षी सांसद बिहार वोटर लिस्ट में एसआईआर को लेकर चर्चा की मांग पर हंगामा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Parliament Update: बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर संसद से बिहार तक घमासान, संसद 2 बजे तक स्थगित
आज फिर आसन के सामने लहराए पोस्टर
लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, रोज की तरह विपक्ष के सदस्य बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर हंगामा करने लगे। कांग्रेस समेत कई पार्टियों के सदस्य आसन तक पहुंच गए और आज फिर उन्होंने वहां पोस्टर लहराए। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कांग्रेस के सदस्यों से कहा, ये आपके संस्कार नहीं हैं। इस तरह तख्तियां लेकर आने पर सदन चलना नामुमकिन है।
राज्यसभा की कार्यवाही जारी
जानकारी के अनुसार विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही केवल छह मिनट चली और अध्यक्ष ने कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया। राज्यसभा में कार्यवाही जारी है। दूसरी तरफ संसद के बाहर मकर द्वार पर बिहार मतदाता सूची संशोधन को लेकर फिर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इसमें शामिल हुईं। प्रियंका गांधी ने पोस्टर लहराया। पोस्टर में लिखा था-‘खतरे में लोकतंत्र’।
अगले सप्ताह होगी आपरेशन सिंदूर पर चर्चा
आपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए लोकसभा में सोमवार और राज्यसभा में मंगलवार का दिन तय किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों सदनों में मुद्दे पर बहस के लिए 16-16 घंटे का समय रखा गया है। बता दें कि मॉनसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई से विपक्षी दलों के संसद सदस्य आॅपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर सरकार की घेरेबंदी कर रहे हैं। उसी दिन सरकार ने संसद के दोनों सदनों में साफ कर दिया था कि वह चर्चा के लिए तैयार है। चर्चा के आखिर में विपक्षी पार्टियों के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब पर अड़े हुए थे।
ये भी पढ़ें : Lok Sabha News: संसद में विपक्षियों के आचरण पर बिफरे ओम बिरला, दी चेतावनी