Parliament: आपरेशन सिंदूर पाक प्रायोजित बर्बर आतंकी हमले का जवाब : कीर्ति वर्धन

0
86
Parliament
Parliament: आपरेशन सिंदूर पाकप्रायोजित बर्बर आतंकी हमले का जवाब : कीर्ति वर्धन

Central Govt On Operation Sindoor In Parliament, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज पहली बार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए आपरेशन सिंदूर पर सवालों का संसद में जवाब दिया। साथ ही सरकार ने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच सीजफायर कैसे हुआ। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने सरकार से आपरेशन सिंदूर पर  सवाल किए थे।

7 मई को 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किये

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित बर्बर आतंकी हमले के जवाब में आॅपरेशन सिंदूर शुरू किया गया और इसके तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

पड़ोसी मुल्क के मंसूबे नहीं होने दिए कामयाब

कीर्ति वर्धन सिंह ने अपने लिखित जवाब में बताया कि भारत की पीओके व पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारतीय नागरिकों और यहां के सैन्य ठिकानों पर हमले करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, हालांकि हमारे सतर्क सुरक्षा बलों ने पड़ोसी मुल्क के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए और उन्होंने पाक को इसका कड़ा जवाब दिया। भारत के जवाब से पाक सेना को भारी नुकसान पहुंचा।

पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ सीजफायर

सीजफायर के सवाल पर विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि आपरेशन सिंदूर शुरू होने के तीन दिन बाद 10 मई को पाकिस्तान के मिलिट्री आपरेशन डायरेक्टर जनरल (डीजीएमओ) ने अपने भारतीय समकक्ष से कंकेक्ट करके सैन्य गतिविधियों व गोलीबारी रोकने की गुहार लगाई और बाद में उसी दिन सीजफायर पर सहमति बनी।

सीमा पार आतंकवाद के खतरे को वैश्विक मंच पर उठाता है भारत

सपा सांसद ने पूछा कि क्या भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिश की? इसके जवाब में कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि भारत हमेशा सीमा पार आतंकवाद के खतरे को वैश्विक मंच पर उठाता रहा है और इसके बाद पाकिस्तान आधारित कई आतंकियों व आतंकी समूहों को एफएटीएफ तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की 1267 प्रतिबंध कमेटी की ग्रे लिस्ट में डाला गया है।

अमेरिका ने हाल ही में TRF को आतंकी संगठन घोषित किया

अमेरिका ने हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को वैश्विक व विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है। विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि यूएनएससी ने भी पहलगाम हमले की कड़ी भर्त्सना की है और इस बर्बर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा है।

पाक की सैन्य व सुरक्षा गतिविधियों पर नजर रखता है भारत 

अमेरिका द्वारा पाक को दी जाने वाली सैन्य मदद के सवाल पर कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, भारत पड़ोसी मुल्क की सभी सैन्य व सुरक्षा गतिविधियों पर नजर रखता है और ऐसी चिंताओं को अमेरिका व अन्य साझेदारों के साथ उठाता है।उन्होंने कहा कि भारत इस बात पर स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा हैं, थे और हमेशा अभिन्न हिस्सा रहेंगे। विदेश राज्य मंत्री ने कहा, भारत-अमेरिका के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग एक मजबूत स्तंभ है और समय-समय पर दोनों देश आतंकवाद के खात्मे के लिए जरूरी कदम उठाते हैं।

ये भी पढ़ें : Parliament Today Update: राहुल और प्रियंका गांधी सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने ‘SIR’ के पोस्टर फाड़कर कूड़ेदान में फेंके