National Universal Arya Veerangana Dal Camp : 9 दिवसीय राष्ट्रीय सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल शिविर का आयोजन

0
255
Panipat News/National Universal Arya Veerangana Dal Camp
Panipat News/National Universal Arya Veerangana Dal Camp
Aaj Samaj (आज समाज),National Universal Arya Veerangana Dal Camp,पानीपत: आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा आर्य समाज मॉडल टाउन के संयुक्त तत्वाधान में आर्य समाज मॉडल टाउन में 9 दिवसीय राष्ट्रीय सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि प्रधान शशिकांत रहे । विशिष्ठ अतिथियों में नगर निगम के पार्षद लोकेश नांगरू, आर्य कन्या स्कूल की प्रधान सुमित्रा आर्य तथा प्रबंधक राजेंद्र जागलान और रामपाल आर्य शामिल रहे। आर्य मॉडल टाउन के प्रधान शशिकांत चड्ढा ने सभी का स्वागत किया और प्रधान अलका आहूजा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मानव जीवन में आत्मविश्वास का बहुत महत्व

समारोह का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ तथा शांति पाठ के साथ ही यह समारोह संपन्न हो गया। इस शिविर में 150 आर्य वीरांगनाओं ने भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान शशिकांत ने कहा कि वेद विश्व के सबसे प्राचीन ग्रंथ है और वैदिक धर्म सबसे अधिक वैज्ञानिक धर्म है। इसलिए स्वामी दयानंद ने वेदों का गहन अध्ययन किया और महान ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश की रचना की। लोकेश नांगरू ने कहा कि मानव जीवन में आत्मविश्वास का बहुत महत्व है। आत्मविश्वास में अद्भुत शक्ति होती है जो विपरीत परिस्थितियों में भी मनुष्य को सफलता दिलवाती है।  आगामी 7 जून से 11 जून तक गुरुकुल कुरुक्षेत्र में एक आर्य वीरांगना दल का शिविर लगाया जा रहा है जिसमें सभी वीरांगनाओं को बढ़.चढक़र भाग लेना चाहिए। समारोह को चंद्र मोहन गुलाटी सुमित्रा अहलावत ज्योति कटारिया  ओमदत्त आर्य बिरमति ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें : Recipe Of Gulab Jamun : मिल्क पाउडर में आप भी बना सकते हैं ये टेस्टी और सॉफ्ट गुलाब जामुन

यह भी पढ़ें : Summer Baby Care Tips: शिशु की पहली गर्मी है तो , जरूर बरतें ये सावधानियां, ये टिप्स आपकी करेंगे मदद

Connect With Us: Twitter Facebook