Muslim National Forum Haryana : अफसर रावल बने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरियाणा के प्रांत संयोजक

0
327
Panipat News/Muslim National Forum Haryana
Panipat News/Muslim National Forum Haryana
Aaj Samaj (आज समाज),Muslim National Forum Haryana,पानीपत :अखिल भारतीय मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का भोपाल पीपल यूनिवर्सिटी में चार दिवसीय अभ्यास वर्ग आयोजित किया गया। अभ्यास वर्ग में 17 सत्र लगे जिसमें एक देश एक कानून, युवाओं की निर्माण में भूमिका, योग, पर्यावरण, जनसंख्या नियंत्रण कानून, यूनिफॉर्म सिविल कोड़ सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।वर्ग की अध्यक्षता करते हुए मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्र निर्माण के लिए 20 वर्षों से कार्य कर रहा है।जिसके कारण आज मुस्लिमों में मंच के प्रति रुझान बढ़ा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अमृत काल अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक एवं आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने मंच की कार्यकारिणी की घोषणा की।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने इंद्रेश कुमार का आभार व्यक्त किया

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक युवा विंग खुर्शीद राजाका और क्षेत्रीय संयोजक डॉक्टर इमरान चौधरी की सहमति पर डॉ इंद्रेश कुमार ने हरियाणा प्रांत प्रदेश संयोजक अफसर रावल, सह संयोजक, अमीर अली, प्रांत सह संयोजक नौशाद अली, प्रांत सह संयोजक कासिम रावत सरपंच बिसरू, नसीम अहमद, प्रदेश संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, सह संयोजक रियासत अली, दाऊद अली सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आजाद बड़गुज्जर सह संयोजक युवा प्रकोष्ठ, संयोजक माजिद सरपंच, गोसेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, हकीम आस मोहम्मद प्रदेश सह संयोजक, राफिक, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक डॉक्टर अंजू शाह सहित किया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें : Karnal News : ना फरमानी करने वाले तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने की सख्त कार्रवाई 

यह भी पढ़ें :Horticulture Awareness Camp : बागवानी विभाग की ओर से विभिन्न गांवो में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook