Marathon on Foundation Day of Chartered Accountants : चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की स्थापना दिवस के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मैराथन का आयोजन

0
449
Panipat News-Marathon on Foundation Day of Chartered Accountants
Panipat News-Marathon on Foundation Day of Chartered Accountants
  • पार्षद लोकेश नांगरू ने दिखाई हरी झंडी
Aaj Samaj (आज समाज),Marathon on Foundation Day of Chartered Accountants, पानीपत: दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स  ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की स्थापना दिवस के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मैराथन का आयोजन किया गया, जिसे शहर के वार्ड – 20 के एमसी लोकेश नांगरू ने हरी झंडी दिखाई। इसमें लगभग 200 सीए एवं सीए विद्यार्थियों ने भाग लिया। मैराथन ब्रांच से शुरू होकर ग्रीन पार्क, एसडीवीएम, सेक्टर 11-12 से होती हुई ब्रांच पर पहुंची सभी सीए एवं सीए विद्यार्थी उत्साह से भरे हुए दिखाई दिए। शाखा के प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा ने कहा कि मैराथन हम सब की एकता को दर्शाती है और यह हमें संदेश देती है कि हमें इसी प्रकार सबसे आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए। इसके साथ ही शाखा के सचिव सीए जगदीश धमीजा, शाखा के उपप्रधान सीए रवींद्र सिंह, सीपी कमेटी के अध्यक्ष सीए भूपेंद्र दीक्षित, आयोजन के सहयोगी सीए मुकेश असीजा, सीए विमल व शाखा के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : NIILM University : एन आईआई एल एम अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू

यह भी पढ़ें :Watermelon Benefits: गर्मियों में तरबूज खाने से मिलते है गजब के फायदे, जानिए 5 बड़े फायदों के बारें में

Connect With Us: Twitter Facebook