हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रभक्ति की अनूठी मिसाल : पंवार

0
281
Panipat News/Har Ghar tricolor campaign unique example of patriotism: Panwar
Panipat News/Har Ghar tricolor campaign unique example of patriotism: Panwar

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मडलौडा खण्ड में तिरंगा ध्वज वितरण केन्द्र का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद पुत्र अनिल पंवार ने शिरकत की। अनिल पंवार ने तिरंगा फहराकर मौजूद लोगों को तिरंगा वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान अनिल पंवार ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रभक्ति की एक अनूठी मिसाल है। उन्होंने कहा कि देश की आनबान शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराने के लिए असंख्य वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी।

 

Panipat News/Har Ghar tricolor campaign unique example of patriotism: Panwar
Panipat News/Har Ghar tricolor campaign unique example of patriotism: Panwar

तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक बनाने का काम करें

उन बहादूर लोगों की बदौलत आज हम अपने देश में पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक अपने घर, प्रतिष्ठान आदि पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक बनाने का काम करें। इस मौके पर खण्ड खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक देवेन्द्र कादियान, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, डीपो होल्डर अमित व जिले सिंह सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
SHARE