Panipat News : महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष पर होगा गीता पाठ एवं हवन यज्ञ

0
83
Gita recitation and havan yagya will be held on the occasion of Mahamandleshwar Gita Manishi Swami Gyananand Maharaj's birth anniversary

(Panipat News) पानीपत। श्री कृष्ण कृपा जीयो गीता सेवा समिति द्वारा स्थानीय सुखदेव नगर स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम मंदिर में महाराज श्री के अवतरण दिवस उपलक्ष पर हवन यज्ञ एवं गीता पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर सेवा प्रमुख विपिन सरदाना एवं अन्य सदस्य गण कार्यक्रम की व्यवस्था में रहेंगे। समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि सभी भक्तजनों के लिए प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। श्रीमद्भगवतगीता के संदेश को अधिक से अधिक लोगों को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए।

आप सभी प्रातः 8:00 बजे हवन यज्ञ एवं गीता पाठ में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने। मीडिया प्रमुख कवर रविंद्र सैनी ने बताया कि जहां एक और महाराज श्री के अवतरण दिवस के अवसर पर भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतो में कार्यक्रमों का आयोजन होता है, इसी श्रृंखला में इस बार दिनांक 15 मई को गुरुग्राम स्थित लेजर वैली पार्क के प्रांगण में श्री कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव के रूप में श्री राधा जागरण का आयोजन शाम 7:00 बजे श्री कृष्ण कृपा जीयो गीता सेवा समिति, गुरुग्राम द्वारा किया जाएगा। वृंदावन से प्रमुख भजन गायक चित्र- विचित्र मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। परम पूज्य गीता मनीषी हजारों की संख्या में उपस्थित भक्त जनों को गीता संदेश देंगे। आप सभी भक्तजन अपने इष्ट मित्रों एवं परिवार सहित श्री कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव श्री राधा जागरण में आमंत्रित है।

Ambala News : अंबाला नगर निगम में शामिल होने का फायदा न मिलने पर मेयर से मिलने पहुंचे 9 गांवों के प्रतिनिधि, फिर से चाहते हैं पंचायती राज