Doha Singing Competition : आईबी कॉलेज में दोहा गायन प्रतियोगिता का आयोजन 

0
320
Panipat News/Doha Singing Competition Organized in IB College
Panipat News/Doha Singing Competition Organized in IB College
Aaj SAmaj (आज समाज), Doha Singing Competition, पानीपत : आईबी पीजी कॉलेज पानीपत में हिंदी विभाग के तत्वावधान में बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “दोहा गायन“ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें पूजा ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय चेष्ठा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना को विकसित किया जा सकता है। विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि “ दोहा गायन“ से बच्चों में कौशल का विकास होता है और साथ ही उनकी स्मरण शक्ति विकसित होती है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. शशि प्रभा व डॉ. सुनीता ढांडा द्वारा वहन की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा रानी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें :  MP Kartikeya Sharma : भारत दुनिया का सबसे युवा देश, युवाओं की समस्या उठाना मेरी प्राथमिकता: कार्तिकेय शर्मा

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

Connect With Us: Twitter Facebook