District Level Youth Festival Program : राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं युवा : संजय भाटिया

0
484
Panipat News/District Level Youth Festival Program
Panipat News/District Level Youth Festival Program
Aaj Samaj (आज समाज),District Level Youth Festival Program,पानीपत: शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र पानीपत द्वारा स्थानीय एसडी पी.जी.कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने शिरकत की। सांसद संजय भाटिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र की तरफ़ से सहायक कनिका त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती हैं। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी कार्य को कुशलता पूर्वक करने में शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं।

हर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए

उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में हर मनुष्य युवा दौर से गुज़रता हैं, इसलिए उसको अपने इस समय का सदुपयोग करना चाहिए। युवाओं को सामाजिक दृष्टि से जनहित के लिए हर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए और हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर युवाओं द्वारा भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया और सभी ने अपने हुनर की छटा बिखेरी। कार्यक्रम के अंत में सांसद संजय भाटिया द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवाओं को प्रसंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया सहित कॉलेज के शिक्षकगण भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Miyazaki Mango: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें : Congress Leader Sam Pitroda: सबसे अधिक आबादी वाले देश के पीएम मोदी  हर जगह सम्मान के हकदार

Connect With Us: Twitter Facebook