Dance Workshop Concludes : पानीपत जिला के गांव सिठाना में नृत्य कार्यशाला का हुआ समापन 

0
243
Panipat News/Dance Workshop Concludes
Panipat News/Dance Workshop Concludes
Aaj Samaj (आज समाज),Dance Workshop Concludes,पानीपत:  हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिठाना में बीस दिवसीय नृत्य कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन कुंडू ने की। मुख्य अतिथि ज़िला परिषद वाइस चयेरमैन सुरेश मलिक आर्य ने छात्रों को संबोधित करते हुआ कहा कि छात्र जीवन में मेहनत ही सफलता का माध्यम है। अपनी प्रतिभा को पहचान कर किया गया प्रयास ही हमारे जीवन को निखार सकता है। प्राचार्य ने बच्चों से बीस दिन में मन से सीखने की अपील की, ताकि इस कार्यशाला की सार्थकता बन सके।

प्रतिभा को तराशने के लिए ये मुहिम सहायक साबित होगी

उन्होंने हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल के प्रयासों की सराहना भी की, जिसमें ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ये पहल की गई है। कार्यशाला कोर्डिनेटर रजनी बैनिवाल ने बताया कि हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित बीस दिवसीय कार्यशाला में हरियाणवी लोक नृत्य को सीखाया गया, बच्चों की प्रतिभा को तराशने के लिए ये मुहिम सहायक साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में नृत्य कोरियोग्राफ़र बबलू प्रजापत द्वारा छात्रों को नृत्य की बारीकी सिखाई गयी, ताकि बच्चे अपने प्रदेश की संस्कृति से रूबरू हो सकें। इस अवसर पर स्कूल प्राध्यापक नरेंद्र मान, बिंदु, सुदेश एवं प्रदीप अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Advocate Vijender Passed Away : ह्रदय गति रूकने से पूर्व बार प्रधान विजेंद्र का निधन

यह भी पढ़ें : BJP District President Yogendra Rana : सरकार के 9 साल पूरे होने का जश्न जनता के बीच मे जाकर मनायेगी भाजपा-योगेंद्र राणा

Connect With Us: Twitter Facebook