आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर में डीसी कैंप से मात्र 50 मीटर दूर एक्सप्रेस-वे के नीचे मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला से दिन-दहाड़े दुष्कर्म का प्रयास किया गया। दो आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने ही वाले थे कि इसी बीच वहां राहगीर पहुंच गए। उन्होंने दोनों युवकों को पकड़कर वहां बैठा लिया और मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही तहसील कैंप थाना डीएसपी, एसएचओ समेत पुलिस दलबल मौके पर पहुंचा। मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाकर महिला को वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जबकि दोनों आरोपी युवकों को तहसील कैंप थाने के लॉकअप में बंद किया गया है।
महिला आसपास के इलाके में भीख मांगती है
पुलिस को दी शिकायत में थाने के मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह मीडिया सेंटर के नजदीक था। इसी दौरान उसने पुल के नीचे पब्लिक इक्ट्ठा हुई देखी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गया। जहां पहुंचने के बाद देखा कि वहां दो युवक बैठे हुए थे। पास में एक महिला आपत्तिजनक हालत में पड़ी हुई थी। राहगीरों से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने दोनों युवकों को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। आरोपी युवक महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहे थे। वह लगातार महिला से छेड़छाड़ कर रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला आसपास के इलाके में भीख मांगती है। जो कि रात होती फ्लाई ओवर के आस पास सो जाती है।
यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप
Connect With Us: Twitter Facebook