(Panipat News) मतलौडा। राजकीय महिला महाविद्यालय, मतलौडा में आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए भगवान बुद्ध के जीवन और उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने बुद्ध के अहिंसा, करुणा और आत्मज्ञान के मार्ग को छात्राओं के लिए अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर डॉ. राजपाल कौशिक, डॉ. पार्थ, डॉ. मुनीराम, डॉ. उमेश, डॉ. गणेश, डॉ. विनय कुमार, सतेन्द्र व दीपक सहित अनेक गणमान्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नैतिक मूल्यों, आत्मानुशासन और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना रहा, जो भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन से गहराई से जुड़ा हुआ है।