Aaj Samaj (आज समाज),129th Rath Yatra Festival of Lord Jagannath, पानीपत:
श्री जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ मंदिर पंचायत अग्रवाल वैश्य द्वारा रविवार को भगवान जगन्नाथ जी के 129 वें रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ स्वामी मुक्तानंद महाराज के आशीर्वाद से विधिवत झंडा पूजन रोहण के साथ प्रारंभ हुआ। महाराज ने भगवान जगन्नाथ जी की विधिवत पूजा वंदना की।

सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन
पहले दिन के आयोजन में भारतीय सेना द्वारा भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मेयर अवनीत कौर, पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह, समाजसेवी नरेश सिंगला, सुधीर जिंदल, हरिओम तायल, विभु पालीवाल, मदन टुटेजा, युद्धवीर रेवड़ी, जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सोनी व समाजसेवी धर्म प्रेमियों ने भगवान जगन्नाथ एवं महाराज से आशीर्वाद लिया। जगन्नाथ मंदिर में पंचायत ने आए हुए सभी अतिथियों का मान सम्मान पगड़ी, पटका, भगवान का दिव्य चित्र एवं छप्पन भोग का प्रसाद देकर किया। रक्तदान शिविर में 113 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह व विभु पालीवाल ने भी रक्तदान किया।
- महोत्सव के पहले दिन भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन
सुंदरकांड की चौपाइयों का सुंदर गुणगान
सनातन धर्म संगठन द्वारा सुंदरकांड की चौपाइयों का बहुत ही सुंदर गुणगान किया गया। मंदिर पंचायत समिति के पदाधिकारी प्रधान राजेंद्र गुप्ता, उत्सव प्रबंधक दलीप गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता, लाल चंद गुप्ता, हितेश कंसल, दिनेश मित्तल, जयपाल कंसल, सुरेंद्र कंसल, योगेश, रतन गुप्ता, कमल कंसल, प्रदीप तायल, चिराग गर्ग, गिरीश गुप्ता, सनी कंसल, दीपक गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मंदिर को सुंदर लाइटों से व फूलों से सजाया
श्री जगन्नाथ मंदिर पंचायत व कैलाशी सेवा समिति से अशोक कैलाशी ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान भगवान जगन्नाथ का चित्र भेंट कर किया। रात्रि के भजन संध्या कार्यक्रम में कांग्रेस नेता विपुल शाह, कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल, जगदीश जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पंचायत ने सभी अतिथियों का मान सम्मान किया। पटियाला से भजन संध्या कार्यक्रम के लिए आई पूजा दीदी ने मधुर भजनों से सबका मन मोह लिया। सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। वहीं मंदिर को सुंदर लाइटों से व फूलों से सजाया गया है, जो सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
- 102nd Episode Of Mann Ki Baat: पीएम ने योग दिवस, बिपरजॉय व इमरजेंसी पर की चर्चा
- Earthquake News: लेह-लद्दाख में 4.3 तीव्रता का भूकंप
- Manipur Violence Update: चूराचांदपुर और बिष्णुपुर जिले में गोलीबारी, घर मेें लगाई आग
Connect With Us: Twitter Facebook