International Yoga Day 21 जून को हर शक्ति केंद्र पर योग कार्यक्रम करेगी भाजपा : ढांडा

0
149
Panipat News-International Yoga Day
Panipat News-International Yoga Day
Aaj Samaj (आज समाज),International Yoga Day, पानीपत: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक महिपाल ढांडा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि योग से जहां शारीरिक एवं मानसिक रूप से शरीर तंदुरुस्त रहता है वहीं योग से आपसी प्रेम व भाई चारा बढ़ता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन ने योग को अपनाना चाहिए। ढांडा सेक्टर 25 में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. राजबीर आर्य के निवास पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली है।

 

Panipat News-International Yoga Day
Panipat News-International Yoga Day

सभी मंत्रियों व सांसदों की योग दिवस पर योग कार्यक्रमों में भाग लेने की ड्यूटी लगाई है

ढांडा ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। हरियाणा सरकार ने भी अपने सभी मंत्रियों व सांसदों की योग दिवस पर योग कार्यक्रमों में भाग लेने की ड्यूटी लगाई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। सेक्टर 25 के निवासियों की ट्यूबवेल की मांग पर विधायक ने बताया कि जल्दी ही दो बड़े ट्यूबवेल रिहायशी व इंडस्ट्री सेक्टर 25 में लगेंगे। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. राजबीर आर्य, सेक्टर 25 माइक्रो इंडस्ट्रीज एसोसिएशन प्रधान प्रमोद शर्मा, जगदीश चोपड़ा, विजय गुलाटी, सुरेंद्र ठकराल, अमन मित्तल, मनोज गोयल, सुशील नंदवानी, सुरेश सैनी, सतीश सैनी, अशोक मल्होत्रा, निर्मल सैनी, श्रेया आर्या,योग कोच शिप्रा, सिद्धार्थ सैनी, अनिता गुलाटी, नीलम अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
SHARE