Panchkula News : नवोदय विद्यालय के होनहार बच्चों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

0
207
The Deputy Commissioner honoured the talented students of Navodaya Vidyalaya
नवोदय विद्यालय के होनहार बच्चों को उपायुक्त ने किया सम्मानित
  • पंचकूला गौशाला ट्रस्ट प्रांगण में हुआ कार्यक्रम आयोजित
  • ट्रस्ट की तरफ से स्कूल के लिए दिए गए 300 पंखे

(Panchkula News) पंचकूला। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि स्कूली जीवन से ही अपने लक्ष्य निर्धारित करके चलेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी। उपायुक्त मोनिका गुप्ता वीरवार को मनसा देवी कांप्लैक्स स्थित गौधाम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से नवोदय विद्यालय के टोपर बच्चों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रही थी।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि नवोदय विद्यालय के बच्चे खूब पढ लिखकर आगे बढें और अच्छे पदों पर अपनी सेवाएं दें, इसके लिए खूब मेहनत करें। उन्होने कहा कि कठिनाईयों से पार पाते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी तोड मेहनत करनी अति आवश्यक है।

उन्होने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 

“जब दिल में ठान लिया
मंजिल को अपना मान लिया
तब आसान क्या और मुश्किल क्या
जब ठान लिया तो ठान लिया।”

इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के 53 टोपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, नगराधीश विश्वनाथ, संस्था के महासचिव नरेश मित्तल, नवोदय विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य अंजू गुप्ता सहित शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Panchkula News : नाकों पर डयूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों पर होगी एफआईआर