Panchkula News : राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने दसवीं बोर्ड टॉपर सृष्टि से मिलकर दी बधाई

0
90
Rajya Sabha MP Rekha Sharma met 10th board topper Srishti and congratulated her
  • हमारी बेटियां हमारा गौरव – रेखा शर्मा
  • सृष्टि ने पंचकूला का मान पूरे देश में बढ़ाया – अजय मित्तल
  • शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा की बेटियों ने लहराया परचम – बंतो कटारिया

(Panchkula News) पंचकूला। राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सौ प्रतिशत अंक लाकर टॉपर की सूची में अपना नाम दर्ज करवाने वाली सृष्टि शर्मा के पंचकूला सेक्टर 25 के निवास पर जाकर बधाइयाँ दी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला प्रधान अजय मित्तल, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख संजय आहूजा, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, मंडल महामंत्री पुष्पा सिंहरोहा, पार्षद सुनीत सिंगला, मंडल मीडिया प्रमुख ललित गोयल चीनू, जिला मंत्री राजेंद्र नूनीवाल, भाजपा नेता सुशिल सिंगला, देशराज पोसवाल, बल सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा नेताओ ने भी सृष्टि शर्मा को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। इस मौके पर रेखा शर्मा ने सृष्टि के पिता राजीव शर्मा और माता आशा शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि बच्चो की सफलता में माता पिता के कुशल मार्गदर्शन, त्याग और तपस्या का बहुत बड़ा योगदान होता है।

रेखा शर्मा ने कहा, हमारी बेटियां हमारा गौरव है। जिला प्रधान अजय मित्तल ने कहा, सृष्टि ने अपने मेहनत और लगन से अपने घर खानदान का नाम तो रोशन किया ही है साथ ही पंचकूला का मान पूरे देश में बढ़ाया है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहा क़ी हाल के वर्षो में शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में हरियाणा की बेटियों ने पूरे देश में अपनी योग्यता और काबिलियत का परचम लहराया है। इस अवसर पर नीशू शर्मा, सुमित मित्तल, अदिति शर्मा, रेनू जैन, बिंदु मलिक, सुनीता पराशर, तारा चंद शर्मा एवं तमाम पडोसी एवं परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

Chandigarh News : टिपरा GMS school में स्वास्थ्य विभाग की और से राष्ट्रीय डेंगू डे मनाया गया