Panchkula News : हरे कृष्ण महामंत्र जपने से भवसागर पार साक्षी गोपाल दास

0
83
By chanting the Hare Krishna Mahamantra, Sakshi Gopal Das crossed the Bhavasagar (the worldly ocean)

(Panchkula News) पंचकूला। अग्रवाल भवन में कथा व्यास श्रीमान साक्षी गोपाल दास ने दास ने बताया जीव ना कुछ साथ लेकर आया था ना कुछ साथ लेकर जाएगा। कण कण भगवान का है जीव को तपस्या द्वारा आत्मा की शुद्ध होने पर सत्य चित आनंद की अनुभूति होती है परमात्मा प्रत्येक जीव के अंदर विराजमान हैं भवसागर से पर होने का सरल तरीका है sril प्रभुपाद ने बताया की हरे कृष्ण महामंत्र हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का 16 माला प्रतिदिन जाप करना भगवान के शुद्ध भक्तों का संग करना तथा हमेशा तुलसी पत्र डालकर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करना तथा कर नियमों का पालन करना मांसाहार नहीं करना जुआ नहीं खेलना पर पुरुष पर स्त्री संग नहीं किसी किस्म का नशा नहीं करना।

प्रेस सचिव के के भसीन ने बताया कि कथा के पश्चात रविंद्र चौहान श्री नंद बाबा जी मनमोहन शर्मा हरि मित्र दास प्रवीण चौहान रजनी चोपड़ा प्रवीण भसीन भावना गोयल कविता गोयल रजनीश चौहान एवं वरिष्ठ सदस्यों ने भागवत पुराण की आरती की अनिल चोपड़ा ने कहा कि 17 मई को सुबह 6 30 6:30 बजे नगर संकीर्तन राजीव मोहन शर्मा 201 शिवम अपार्टमेंट पीर muchalla नजदीक नजदीक सेक्टर 20 पंचकूला से शुरू होगी तथा समापन पर प्रसाद की व्यवस्था है के के भसीन

Karnal News : तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को किया सलाम