केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए 125 करोड़ रुपए
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा की हर पंचायत में पंचायत घर बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से पंचायत घरों के निर्माण को लेकर 125 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई। हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि अभी प्रदेश में 509 पंचायतें ऐसी हैं, जहां पंचायत घर नहीं हैं। इन पंचायतों में जल्द ही पंचायत घर बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रत्येक सरपंच को मिलेंगे 25 लाख
मंत्री ने बताया कि प्रत्येक सरपंच को 25 लाख रुपए पंचायत विभाग देगा। 21 लाख रुपए से पंचायत घर बनाया जाएगा, इसके बाद चार लाख रुपए से पंचायत घर के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी।
3 महीने में बनाना होगा पंचायत घर
तीन महीने में यह पंचायत घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य पूरा होने पर 1000 गांवों में और भी पंचायत घरों को बनाया जाएगा।
पुराने भवनों का किया जाएगा नवीनीकरण
पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि नए पंचायत भवनों के साथ ही पुराने भवनों का भी नवीनीकरण किया जाएगा। हालांकि उससे पहले ऐसे भवनों की पहचान के लिए सर्वे किया जाएगा। जिन पंचायत भवन की हालत ज्यादा खराब हैं, उन की जगह नए पंचायत घर बनाए जाएंगे।