(Palwal News) पलवल। रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा एक जरूरतमंद कन्या को साइकिल भेंट की गई।वह एक सरकारी स्कूल की छात्रा है ओर पढ़ाई सदैव पढ़ाई मे अववल आती है परन्तु उसे स्कूल से आने जाने मे दिक्कत होती है उस समस्या के समाधान के लिये क्लब द्वारा कन्या को साइकिल दी गयी।
इस मोक पर क्लब के प्रधान मोहित गोयल, संस्थापक सचिन जैन,चार्टेड प्रधान अंजली जैन,सचिव रोहित गुप्ता, कोषाध्यक्ष रचित सिंगला,पूर्व प्रधान योगेंद्र गोयल, अंशुल मंगल आदि लोग उपस्थित रहे। संस्थापक सचिन जैन ने बताया इस तरह के सामाजिक कार्यों मे रोटरी क्लब सदैव तत्पर रहता है। प्रधान मोहित गोयल ने बताया जल्द ही क्लब द्वारा ओर भी जरूरतमंद कन्याओ के लिये साइकिल देने का कार्यक्रम बड़े स्तर पर किया जायेगा।
Sonipat News : शशिकांत कौशिक ने समाज सेवा में रच दिया उदाहरण