Palwal News : रोजगार मेले में 43 छात्रों कन्हैया पंजीकरण, छह को मिले लेटर

0
56
Palwal News : रोजगार मेले में 43 छात्रों कन्हैया पंजीकरण, छह को मिले लेटर
रोजगार मेले में मिले लेटर दिखाते छात्र।

Palwal News (आज समाज) पलवल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशक में रोजगार मेले का आयोजन किया। संस्थान के प्रधानाचार्य मनोज कुमार के नेतृत्व में लगे शिविर में जेबीएम, राम फूल व प्रणम विकास सहित अन्य कंपनियों ने भाग लिया। संस्थान की तरफ से 43 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। छह बच्चों को मौके पर ही जॉब ऑफर लेटर जारी कर दिए गए।

बच्चों को रोजगार व अप्रेंटिस की जाती है प्रदान 

इस अवसर पर मनोज कुमार ने बताया कि हर महीने उनकी संस्थान में इसी तरह जॉब फेयर का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चों को रोजगार व अप्रेंटिस प्रदान की जाती है, ताकि संस्थान से पास आउट सभी बच्चों को रोजगार प्रदान किया जा सके। जॉब फेयर करवाने की सारी जिम्मेदारियां गजराज वरिष्ठ अनुदेशक और ललित कुमार ने संभाली। भूदत्त ने आए हुए बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया।

यह भी पढे : Faridabad News : फरीदाबाद को आधुनिक, स्वच्छ और सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में लगातार कार्यरत है सरकार : विपुल गोयल