आज समाज डिजिटल, (Pakistan Officials Pulled out of Program) : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान हमेशा से कश्मीर का राग अलापता रहा है। जबकि भारत इसे दोनों देशों के बीच का मामला बताता है। पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमेशा जल्लालत का सामना करना पड़ता है।
लेकिन इस बार तो हद तब हो गई जब एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर मुद्दों के चलते पाकिस्तानी अधिकारियों को बीच कार्यक्रम आयोजकों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे पाकिस्तानी अधिकारियों को उन्होंने कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया।
वॉशिंगटन नेशनल प्रेस कल्ब में चल रही थी चर्चा
जानकारी के अनुसार वॉशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में कश्मीर पर हो रही चर्चा में पाकिस्तानी अफसरों ने हंगामा किया। दरअसल प्रेस क्लब में एक पैनल डिस्कशन के लिए कश्मीर के युवा लीडर्स को आमंत्रित किया गया था। इसमें कश्मीर में आए बदलाव पर चर्चा हो रही थी। तभी वहां मौजूद कुछ पाकिस्तानी अफसर हंगामा करने लगे। इसके बाद आयोजकों ने उन्हें बाहर निकाल दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
इस विषय पर हो रही थी चर्चा
दरअसल वॉशिंगटन नेशनल प्रेस कल्ब में कश्मीर- फ्रॉम टर्मोइल टु ट्रांसफॉर्मेशन विषय पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा था। चर्चा के लिए इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीस स्टडीज ने कश्मीर घाटी के 2 युवा नेता जम्मू-कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद और तौसीफ रैना को बुलाया था। (WASHINGTON DC PRESS CLUB)
मीर जुनैद ने कहा- मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कश्मीर में अब शांति और समृद्धि है। जम्मू और कश्मीर ने पिछले कुछ समय में कई ऐसे बदलाव देखे हैं, जिससे ये अब एक प्रगतिशील यूनियन टेरेटरी बना रहा है। जुनैद ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा- कुछ देश ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर दुनिया को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
जुनैद की इसी बात पर पाकिस्तानी अधिकारी बिना अपनी बारी की प्रतिक्षा किए हंगामा करने लगे और ऊंची आवाज में जुनैद और भारत के खिलाफ बोलने लगे। इसके बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने पहले पाकिस्तानी अधिकारियों को चेतावनी दी जब वे नहीं माने तो उन्हें चलते कार्यक्रम से ही बाहर निकाल दिया गया।
ये भी पढ़ें : आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ लंदन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग से उतारा तरंगा, भारत ने पहले से भी बड़ा तिरंगा लहराया
ये भी पढ़ें : फ्रांस में नहीं थम रहा पेंशन रिफॉर्म बिल का विरोध, कई जगहों पर हुई झड़पें
ये भी पढ़ें : दलाई लामा से मिला “अबिम” प्रतिनिधि मंडल, धार्मिक सद्भाव समेत इन मुद्दों पर की चर्चा
ये भी पढ़ें : जंग खत्म करवाने रूस नहीं गए थे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, बताई ये वजह


