Pak will give Kulbhushan Counselor Access tomorrow: पाक कुलभूषण को कल देगा काउंसलर एक्सेस

0
370

नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद सजायाफ्ता भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले के बाद कल भारत को काउंसलर एक्सेस देगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी मीडिया को यह जानकारी दी है। बता दें कि अब तक इसके तौर-तरीको पर कोई चर्चा नहीं की गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान को जवाब देंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा जाधव की मौत की सजा सुनाए जाने के मामले में भारत ने आईसीजे को चुनौती दी थी। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में बंद कमरे में सुनवाई के बाद जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव (49) को मौत की सजा सुनाई थी। उनकी सजा पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। बता दें कि नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय न्यायालय (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव मामले में भारत की बड़ी जीत हुई। अदालत ने पाकिस्तान से कहा कि वह भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा की समीक्षा करे।