
- पुलवामा हमले के बाद पहलगाम हमला सबसे बड़ा
- पुलवामा में मारे गए थे सीआरपीएफ के 47 जवान
Pahalgam Attack Updates, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के गुनहगारों की तलाश जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक शोपियां और पुलवामा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हमले में संलिप्त रहे पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं और प्रशासन ने दहशतगर्दों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए ईनाम देने का ऐलान किया है। सुरक्षा बलों ने हमले में संलिप्त रहे तीनों आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। जगह-जगह लगाए गए पोस्टर के जरिये आतंकियों की जानकारी मांगी गई है।
ये भी पढ़ें: PM Modi: आतंकवाद खत्म करके ही रहेगा पाकिस्तान का वजूद, नहीं तो देश एक दिन वह तबाह हो जाएगा
सेना की वर्दी में बैसरन पहुंचे थे दहशतगर्द
बता दें कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में भ्रमण करने आए 26 निहत्थे लोगों की हत्या कर दी थी। जिन आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतारा है वह सेना की वर्दी में बैसरन पहुंचे थे। पर्यटकों को गोली मारने से से पहले आतंकियों ने उनका धर्म पूछा। फिर परिचय पत्र देखे और उसके बाद हिंदू हो कहकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। 26 मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे। मारे गए लोगों में दो लोकल नागरिक व दो विदेश भी थे। हमले में लगभग 15 लोग जख्मी हुए थे।
इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पहले
पाकिस्तान आधारित संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी। बाद में हालांकि टीआरएफ ने स्पष्ट किया था कि पहलगाम हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं हैं। बता दें कि फरवरी, 2019 में जममू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद से पहलगाम अटैक सबसे बड़ा आतंकी हमला है। पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 47 जवान मारे गए थे।