आज समाज, नई दिल्ली: Operation Sindoor: जहां एक ओर भारत में बॉलीवुड सितारे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री से इसके खिलाफ विरोध के सुर उठने लगे हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज़ हानिया आमिर और माहिरा खान ने इस एयर स्ट्राइक को लेकर नाराजगी जताई है और इसे “कायरतापूर्ण” करार दिया है।
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत PoK और बहावलपुर स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस एक्शन की पूरे भारत में सराहना हो रही है, लेकिन पाकिस्तान से विपरीत प्रतिक्रियाएं आई हैं।
भारत की कार्रवाई को बताया “कायरता”
पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फातिमा भुट्टो का ट्वीट शेयर करते हुए भारत की कार्रवाई को “कायरता” बताया। हालांकि उनका इंस्टाग्राम भारत में बैन है, लेकिन यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अभिनेत्री माहिरा खान ने कही ये बात
प्रसिद्ध पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने भी इसी ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा: “गंभीरता से, कायरतापूर्ण! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सद्बुद्धि आए। आमीन।” उनका यह बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और बहस छिड़ गई है।
फातिमा भुट्टो ने क्या कहा?
पाकिस्तानी लेखिका और राजनीतिक हस्ती फातिमा भुट्टो ने इस ऑपरेशन पर गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने X पर एक रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा: “भारत की आक्रामकता का शिकार एक बच्चा बना है। क्या ऐसा कोई भी सभ्य देश करता है जो रात के अंधेरे में सोते हुए नागरिकों पर हमला करता है?”
इसके साथ ही उन्होंने भारत पर “इजरायली शैली की सैन्य आक्रामकता” अपनाने और अंतरराष्ट्रीय कानून की अनदेखी का आरोप लगाया। इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। एक ओर जहां भारतीय यूजर्स पाकिस्तानी एक्टर्स को जवाब दे रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में इन सितारों को देशभक्त करार दिया जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर एक “सटीक, संयमित और गैर-आक्रामक” कार्रवाई
भारतीय रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर एक “सटीक, संयमित और गैर-आक्रामक” कार्रवाई थी, जो केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई।