OnePlus Ace 5 Ultra की एंट्री से मचा धमाल, 100W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा बना हाईलाइट 

0
123
OnePlus Ace 5 Ultra की एंट्री से मचा धमाल, 100W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा बना हाईलाइट 
आज समाज, नई दिल्ली: OnePlus Ace 5 Ultra: स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल, कंपनी आज अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 5 Ultra फोन और कई प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, इस फोन के लॉन्च से पहले इसके कई मुख्य फीचर्स को टीज किया जा चुका है।
जहां कंपनी ने खुलासा किया था कि Ace 5 Ultra और Racing Edition वेरिएंट MediaTek Dimensity 9400 सीरीज चिपसेट के साथ आएंगे। वहीं, अब कंपनी ने अपने OnePlus Ace 5 Ultra के कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं।

OnePlus Ace 5 Ultra के कमाल के फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन में 6.83 इंच का फ्लैट 1.5K डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 1,272×2,800 पिक्सल दिया गया है। जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR विविड और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसकी स्क्रीन को “हार्डवेयर-लेवल” लो ब्लू लाइट और आई प्रोटेक्शन 4.0 सर्टिफिकेशन भी मिलेगा।

अच्छी क्वालिटी वाला कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का 1/1.56 इंच का सोनी IMX906 प्राइमरी कैमरा होगा, जिसका खुलासा कंपनी ने वीबो पोस्ट में किया था। यह हैंडसेट कम ब्लर और ज्यादा क्लैरिटी के साथ आएगा। जिससे आप अपनी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
पावर के लिए इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,700mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं फोन को ठंडा रखने के लिए “ग्लेशियर कूलिंग सिस्टम” दिया जाएगा। वहीं यह पांच स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ ब्रीज ब्लू, बर्निंग टाइटेनियम और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।

कब होगा लॉन्च?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन चीन में 27 मई को लॉन्च होने वाला है। जिसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे या 2:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के अलावा आज Ace 5 रेसिंग एडिशन मॉडल को भी लॉन्च किया जाना है।