- सीआईए स्टाफ नरवाना ने स्वास्थय विभाग के साथ मिल ढाकल में की छापेमारी
आज समाज नेटवर्क, जींद:
One Arrested with Drug Consignment: गांव ढाकल में झोलाछाप प्रैक्टिसनर के आवास पर छापेमारी कर सीआईए स्टाफ नरवाना ने 1782 नशीले इंजेक्शन, 600 नशीली गोलियां, 28 एमटीपी किट बरामद कर आरोपित को काबू किया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए झोला छाप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक, एमटीपी एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
लोगो का इलाज की प्रैक्टिस की आड़ में कारोबार
सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव ढाकल निवासी सतीश गांव में लोगो का इलाज की प्रैक्टिस करने की आड़ में नशीली गोलियों, दवाइयों तथा गर्भपात की किट का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग, ड्रग कंट्रोलर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई। जिसके आधार पर संयुक्त टीम ने सतीश के घर पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान बरामद हुई One Arrested with Drug Consignment
तलाशी के दौरान सतीश के घर से प्रतिबंधित ट्रामाडोल के 1782 इंजेक्शन, 600 प्रतिबंधित एल्प्राजोलम की नशीली गोलियां, 28 एमटीपी किट बरामद हो पाई। आरोपित सतीश से बरामद हुई प्रतिबंधित नशीली गोलियां, इंजेक्शन, एमटीपी किट से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर वह उन्हें दिखाने में नाकाम रहा। सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित सतीश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम, एमटीपी किट एक्ट, ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में